पंचायत सीरीज दर्शकों की फेवरेट बन चुकी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो खोलते ही दर्शक इस सीरीज को लगाकर अपने परिवार के साथ एन्जॉय करते हैं। अब तक इस सीरीज के चार सीजन आए हैं और चारों ही सफल रहे हैं। चौथे सीजन को मिल रहे प्यार के बीच ही मेकर्स ने पंचायत 5 की घोषणा करके लोगों की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है।
पंचायत 4 में इलेक्शन जीतकर क्रांति देवी फुलेरा गांव की नई प्रधान बनी हैं। वहीं अब उप प्रधान के लिए जहां बिनोद और माधव के बीच जंग है, वहीं दूसरी तरफ सांसद ने प्रहलाद चा को अगले विधायक चुनाव में खड़े होने की गुजारिश की है। सचिव अभिषेक त्रिपाठी और रिंकी के रोमांस, फुलेरा के उप प्रधान इलेक्शन और नए विधायक के बीच अब फैंस ने मेकर्स से इस शो में दो कलाकारों की वापसी की डिमांड की है।
इन दो किरदारों को ‘पंचायत- 5’ में ज्यादा देखना चाहते हैं फैंस
मेकर्स ने सोमवार को जैसे ही पंचायत 5 के पहले पोस्टर के साथ अगले सीजन की घोषणा की थी, फैंस ने तुरंत ही अपनी डिमांड रखना शुरू कर दिया था। मंजू देवी ने अगले सीजन की स्टोरी पहले ही लीक कर दी थी। अब दर्शकों ने मेकर्स ने शो में फुलेरा के दामाद जी को वापस लाने की मांग की है।
एक यूजर ने लिखा, “प्लीज अगले सीजन में दामाद जी को वापस लेकर आओ। हमने उन्हें चौथे सीजन में बहुत मिस किया है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “दामाद जी पंचायत के सीजन में फ्लेवर लाते हैं, हमें चौथे सीजन में उनकी कमी बहुत खली हैं।
इन एक्टर्स का रोल बढ़ाने की दर्शकों ने की डिमांड
इतना ही नहीं, सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी को कई फैंस ने क्रिंज बताया। उन्होंने कहा कि उससे बढ़िया तो विधायक की बेटी और सचिव-रिंकी का ट्राएंगल कर दो। पंचायत के सीजन 5 में दर्शकों ने मेकर्स से रिंकी-प्रहलाद चा और बम बहादुर के रोल को और भी ज्यादा बढ़ाने की डिमांड की है।
इसके साथ ही कई फैंस तो मेकर्स को कमेंट बॉक्स में ये भी कह रहे हैं कि वह फुलेरा गांव की तरह दर्शकों से भी वोट्स करवा लें और अगर 2025 के लिए ज्यादा वोट्स उन्हें मिलते हैं, तो मेकर्स पंचायत 5 को इसी साल रिलीज करें। आपको बता दें कि पंचायत 5 की शूटिंग अभी तक शुरू भी नहीं हुई है। ऐसे में मेकर्स दर्शकों की ख्वाहिश को सराखों पर रखते हैं या फिर उन्हें निराश करते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा।