Friday , July 25 2025
Home / बाजार / छप्परफाड़ रिटर्न देने वाली इस सरकारी डिफेंस कंपनी को सेना से मिला बड़ा ऑर्डर

छप्परफाड़ रिटर्न देने वाली इस सरकारी डिफेंस कंपनी को सेना से मिला बड़ा ऑर्डर

सरकार डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमटेड (BEL) को भारतीय सेना (Indian Army) से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि उसे भारतीय सेना से एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार बनाने का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। एक्सचेंज को दी गई सूचना के अनुसार यह ऑर्डर 1640 करोड़ रुपये का है।

DRO करेगा डिजाइन
एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में बीईएल ने कहा कि भारतीय सेना को वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण रेडार की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ कंपनी ने 1640 करोड़ के एक अनुबंद पर हस्ताक्षर किए हैं। DRDO द्वारा डिज़ाइन और BEL द्वारा निर्मित ये स्वदेशी रडार हर मौसम की परिस्थितियों में दिन और रात के दौरान हवाई खतरों के खिलाफ प्रभावी रक्षा प्रदान करते हैं।

कंपनी ने आगे कहा कि अंतर्निहित ईसीएम क्षमताओं वाले इन रडारों का उपयोग प्रभावी तटस्थता के लिए वायु लक्ष्यों की निगरानी, अधिग्रहण, ट्रैकिंग और वायु रक्षा तोपों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

BEL ने जानकारी दी कि यह प्रणाली डिजाइन के आधार पर मॉड्यूलर है और इसे तैनात करना, संचालित करना और रखरखाव करना आसान है।

इससे पहले 30 जून, 2025 को, कंपनी ने कुल ₹528 करोड़ के नए ऑर्डर जारी किए थे, और 20 जून को, कंपनी ने 5 जून, 2025 के पिछले खुलासे के बाद से ₹585 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर की घोषणा की थी।

बेल के शेयरों ने दिया है छप्परफाड़ रिटर्न
बेल के शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एक जनवरी 1999 को इसके शेयर की वैल्यू 0.22 रुपये थी लेकिन आज यह 300 के पार जा चुकी है। अब तक इसके शेयर 179,513.64% का छप्परफाड़ रिटर्न दे चुका है। आज -0.70 % फीसदी गिरकर 395.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए।