जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बीती रात एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जिससे कि यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उस पेड़ के कुछ हिस्से को काटकर मार्ग तो चालू कराया, लेकिन अभी भी पेड़ का आधा हिस्सा सड़क तक फैला हुआ है। जिसके कारण मार्ग पर पूरी तरह से जाम की स्थिति बनी हुई है।
बस्तर में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण जगदलपुर से दंतेवाड़ा जाने वाले मार्ग में महिंद्रा शोरूम के आगे स्थित शिव मंदिर के समीप एक पेड़ बीती रात धराशाही हो गया। जिससे रात में ही जाम की स्थिति बन गई।
सुबह जब लोगों ने देखा तो मार्ग को चालू करने के लिए पेड़ का कुछ हिस्सा काट दिया। लेकिन पेड़ का आधा से ज्यादा हिस्सा सड़क पर अभी भी फैला हुआ है। वहीं, मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की कतार लग जा रही है। फिलहाल अभी तक उस पेड़ के बचे हिस्सों को नहीं हटाया गया है। जिससे कि मार्ग पर लोगों को अभी भी जाम की स्थिति को झेलना पड़ रहा है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					