Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में रक्षा श्रेणी के उद्योग की स्थापना के लिए एमओयू

छत्तीसगढ़ में रक्षा श्रेणी के उद्योग की स्थापना के लिए एमओयू

रायपुर 17 अगस्त।छत्तीसगढ़ में रक्षा श्रेणी के उद्योग की पहली उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए एमओयू पर आज हस्ताक्षर किए गए।

यह औद्योगिक इकाई भारत सरकार के विभिन्न सशस्त्र सेनाओं यथा थल सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ तथा राज्य सरकार के सशस्त्र बलों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट एवं हेलमेट का उत्पादन करेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में  मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में एमओयू पर उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ और मेसर्स एटमास्टको लिमिटेड के एम.डी. एस स्वामीनाथन ने हस्ताक्षर किए। उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

रक्षा उत्पादों की यह इकाई छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बिरेभांठ गांव में स्थापित की जाएगी। इस इकाई में कम्पनी द्वारा लगभग 87.50 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश किया जाएगा। इस उद्योग के माध्यम से लगभग 150 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। प्रथम चरण में रक्षा उत्पादों की यह औद्योगिक इकाई एक-एक लाख बुलेटप्रूफ जैकेट एवं हेलमेट का उत्पादन करेगी।