Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सुको ने अयोध्या विवाद में मध्यस्थता मामले में सुनवाई की पूरी

सुको ने अयोध्या विवाद में मध्यस्थता मामले में सुनवाई की पूरी

नई दिल्ली 06 मार्च।उच्‍चतम न्‍यायालय ने राम जन्‍म भूमि बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले को मध्‍यस्‍थता के जरिए सुलझाने के मुद्दे पर सुनवाई पूरी कर ली है। न्‍यायालय अपना फैसला बाद में सुनाएगा।

प्रधान  न्‍यायाधीश की अध्‍यक्षता वाली पांच न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि न्‍यायालय मामले की गंभीरता को समझता है। वह यह भी समझता है कि इस मामले में मध्‍यस्‍थता का देश की राजनीति पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा। न्‍यायालय ने संबंधित पक्षों से कहा कि वे इस मामले को मध्‍यस्‍थता के जरिए सुलझाने का प्रयास करें क्‍योंकि यह   मामला लोगों की आहत भावनाओं को राहत पहुंचाने से भी जुड़ा है।

शीर्ष न्‍यायालय इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के वर्ष 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 याचिकाओं‍ पर सुनवाई कर रहा है।