Sunday , August 10 2025
Home / मनोरंजन / Sunita Ahuja की मम्मी ने गर्म तवे से जला दिया था उनका चेहरा

Sunita Ahuja की मम्मी ने गर्म तवे से जला दिया था उनका चेहरा

गोविंदा जहां खुद को विवादों से कोसों दूर रखते हैं, तो वहीं उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आ जाती हैं। कुछ महीनों पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि गोविंदा के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर की वजह से दोनों एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं। उनकी वकील ने ये कन्फर्म भी किया था कि उन्होंने अर्जी डाली थी, बाद में कपल के बीच सब ठीक हो गया।

उसके बाद उन्होंने गोविंदा के डूबे करियर का ठीकरा उनके सर्कल पर फोड़ा था। सुनीता ने बताया था कि अभिनेता के पास काम की कमी की वजह से उनके बीच झगड़े होते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर से ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में है। इस बार उनका बयान गोविंदा नहीं, बल्कि उनकी मां से जुड़ा हुआ है।

क्यों सुनीता के चेहरे पर मां ने रखा था गर्म तवा?
सुनीता आहूजा ने हाल ही में गलाटा इंडिया से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनके माता-पिता उनकी लव लाइफ को लेकर कभी भी सपोर्टिव नहीं थे। वह गोविंदा को तब से डेट कर रही थीं, जब से वह स्कूल में थीं। सुनीता ने कहा,

“मैं जब आठवीं में पढ़ती थी, तो मैं क्लास में फेल हो गई थी। मैंने अपनी मां को इसके बारे में नहीं बताया था और मैं उस समय पर गोविंदा को डेट कर रही थी। मैंने मेरी मां से झूठ बोला कि मैं पास हो गई हूं”। गोविंदा की पत्नी ने आगे कहा, “जब मेरी मां ने मेरा झूठ पकड़ा तो उन्होंने तवा गर्म किया और मेरे (चीक बोन) चेहरे के पास मुझे जला दिया और मुझसे पूछना शुरू किया। मेरी मम्मी बहुत स्ट्रिक्ट थीं, वह हमेशा मुझे पढ़ाई के लिए पुश करती थीं, लेकिन मुझे पढ़ना पसंद नहीं था। जब भी मैं बुक्स खोलती थी तो सो जाती थी।

बहन की थाई पर चला दिया था ब्लेड
सुनीता आहूजा ने अपने बचपन का ये किस्सा सुनाते हुए बताया, “एक बार मेरी बड़ी बहन ने मुझे पढ़ाने की कोशिश की थी और मुझे गुस्सा आ रहा था, तो मैंने एक ब्लेड लिया और उससे उसकी थाई पर लगा दिया”।

सुनीता ने बताया कि वैसे तो उन्हें पढ़ाई करना पसंद नहीं था, लेकिन गणित उन्हें बहुत अच्छा लगता था, क्योंकि उन्हें पैसों से बहुत प्यार है। आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी साल 1987 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा।