Monday , August 11 2025
Home / मनोरंजन / एक्शन हीरो Suniel Shetty को दोस्तों ने दिया था निकनेम

एक्शन हीरो Suniel Shetty को दोस्तों ने दिया था निकनेम

90 के दशक के दिग्गज अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का नाम जरूर शामिल रहता है। 11 अगस्त को सुनील अपना 64वां जन्मदिन मनाएंगे। इस दौरान हम आपके लिए सिनेमा के अन्ना कहे जाने वाले सुपरस्टार से जुड़ा एक रोचक किस्सा लेकर आए हैं, जब उनके दोस्त उन्हें जोकर कहकर बुलाते थे।

इस मामले को लेकर सुनील शेट्टी ने एक पुराने मीडिया इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह थी, जो उनका नाम जोकर रखा गया था।

जोकर रखा दिया था सुनील का नाम
सुनील शेट्टी हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी पहचान एक्शन हीरो के तौर पर बनी। पहली ही फिल्म बलवान में अपनी सॉलिड फिटनेस और मूवी में एक्शन सीक्वेंस के जरिए हर किसी का दिल जीतने वाले सुनील को उनके दोस्तों ने जोकर का टैग दिया था। जिसका कारण 1994 में आई उनकी हिट फिल्म गोपी किशन रही थी।

दरअसल गोपी किशन की रिलीज के दौरान सुनील शेट्टी ने लहरें jरेट्रो को एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उनका गोपी किरदार काफी फनी दिखाया गया था और पहली बार सुनील एक्शन अवतार से कॉमेडी में शिफ्ट किया। इसके लेकर उन्होंने बताया था- इस मूवी में मुझे गोपी का किरदार व्यक्तिगत तौर पर काफी पसंद आया।

सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि मेरे आस-पास जो दोस्त हुआ करते थे, उनको भी ये रोल अच्छा लगा, मेरी कॉमिक टाइमिंग देखकर वो लोग मुझे जोकर बुलाते थे। ये वास्तव में एक अलग अनुभव था, क्योंकि एक्शन हीरो की पहचान के बाद कॉमेडी में मेरी एंट्री होना दिलचस्प रहा। गोपी एक पुलिस वाला है और उसके बावजूद उसका किरदार काफी फनी है।

इस तरह से सुनील शेट्टी ने गोपी किशन फिल्म को लेकर रोचक किस्सा साझा किया था। बता दें कि मुकेश दुग्गल के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म में सुनील ने दोहरी भूमिका को निभाया था।

इन मूवीज में नजर आएंगे सुनील
पिछले 3 दशक से ज्यादा लंबे समय से सुनील शेट्टी बतौर अभिनेता हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं। गौर किया जाए उनकी अपकमिंग मूवीज की तरफ तो उनमें हेरा फेरी 3 और वेलकम टू द जंगल का नाम शामिल है। कमाल की बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों में सुनील का कॉमेडी अंदाज देखने को मिलेगा।