गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें तेज रफ्तार बाइक हादसे का शिकार हो गई। बाइक सड़क पर बैठी गाय से टकराने के बाद जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। सभी लोग एमसीबी जिले के रहने वाले है गौरेला पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।।।
जीपीएम जिले में देर रात एक दुखद सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें एमसीबी जिले पोड़ी डीह गांव के रहने वाले समीर आयाम अपने दो रिश्तेदार सनी आयाम और सुरेश पोर्ते के साथ बाइक से अपनी बहन दुर्गावती आयाम को लेने पेंड्रा रोड़ रेलवे स्टेशन पहुचे थे। दुर्गावती मध्यप्रदेश के अनुपपुर में रहकर पढ़ाई और पार्ट टाइम जॉब भी करती थी और राखी में छुट्टी नहीं मिलने के कारण शाम को ट्रेन से वापस पेंड्रा रोड़ पहुची थी। भाई समीर आयाम अपने दो रिश्तेदारों के साथ रेलवे स्टेशन से बहन दुर्गा को लेकर अपने गांव पोड़ीडीह जाने को निकले थे। पर रास्ता भटक जाने के कारण ये लोग गौरेला से वेंकटनगर रोड में आगे निकल गए। जहा पर बांधामुड़ा गांव के पास सड़क पर बैठी एक गाय से टकरा जाने के बाद अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गई ।
हादसे में भाई समीर और बहन दुर्गावती की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद खून से लथपथ सभी को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल भेजा। जहां पर इलाज के दौरान सनी आयाम की भी मौत हो गई। सुरेश पोर्ते को भी गंभीर चोट आई थी। जिसे डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर चार लोग बैठे हुए थे। डॉक्टर के अनुसार सभी को सिर पर गंभीर चोट आई।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					