Tuesday , October 7 2025

छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया जाएगा

छत्तीसगढ़ में इस बार स्वतंत्रता दिवस का नजारा कुछ खास होने वाला है। प्रदेश की मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने सभी मुतवल्लियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

छत्तीसगढ़ में इस बार स्वतंत्रता दिवस का नजारा कुछ खास होने वाला है। प्रदेश की मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने सभी मुतवल्लियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

निर्देश में कहा गया है कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी धार्मिक स्थलों के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। साथ ही मुस्लिम समुदाय से राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने और आपसी भाईचारे के साथ उत्सव मनाने की अपील की गई है।

वक्फ बोर्ड के अनुसार, अब तक प्रदेश के कई मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में ध्वजारोहण की परंपरा नहीं रही है। ऐसे में इस पहल का उद्देश्य सभी को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।