WI vs PAK वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 202 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीती। 1991 के बाद वेस्टइंडीज की यह पहली वनडे सीरीज जीत है। शाई होप ने नाबाद 120 रन बनाए और जेडन सील्स ने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान की बैटिंग लाइन-अप को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 92 रन पर सिमट गई जो वनडे में उनकी चौथी सबसे बड़ी हार है।
पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने 202 रन से दी मात
जेडन सील्स ने तीसरे वनडे में लिए 6 विकेट
पाकिस्तान की बैटिंग लाइन-अप हुई तबाह पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शर्मनाक और सबसे बड़ी हार झेली। वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को 202 रन से मात दी और तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
साल 1991 के बाद ये पहली बार रहा जब वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज अपने नाम की। इस मैच में विंडीज टीम के रियल हीरो कप्तान शाई होप और पेसर जेडन सील्स रहे। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले जेडन सील्स के सामने पाकिस्तान की पूरी बैटिंग लाइन-अप तबाह हुई।
पाकिस्तान ने झेली चौथी करारी शिकस्त
दरअसल, पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में 202 रन के अंतर से हराया। ये हार पाकिस्तान की वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी हार रही। वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान को सबसे बड़ी हार साल 2009 में श्रीलंका के हाथों 234 रन से मिली थी।
वहीं, 2023 में भारत ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हराया था। वहीं, 2002 में पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने 224 रन से हराया था, जो कि तीसरी सबसे बड़ी हार है।