लगातार दो दिन तक सोने के दाम में गिरावट जारी थी। आज फिर से इसकी कीमत में इजाफा आया है। वहीं चांदी की चमक भी तेज हुई है। कल भी चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई थी। एमसीएक्स में सोने का भाव में 121 रुपये और Bullions में 100 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है।
सोने के दाम में बढ़ोतरी, चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार
पिछले दो दिनों से सोने के दाम में गिरावट देखी गई थी। लेकिन आज 13 अगस्त को सोने के दाम में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Bullions और एमसीएक्स दोनों में ही सोने का भाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं कल की तरह, आज भी चांदी की चमक भी तेज हुई है।
क्या है आज सोने का भाव
सुबह 10.53 बजे 10 ग्राम सोने का भाव एमसीएक्स में 99,723 रुपये चल रहा है। इसमें अभी 103 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसने अब तक 99,528 पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 99,759 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India