अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे संकेतों के बीच सोने की कीमत में उछाल दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी के हाजिर भावों में बढ़त देखी जा रही है. भारतीय वायदा बाजार में आज शुक्रवार 23, सितंबर को सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई है. आज सोना 50,000 रुपये के पार चला गया है, जबकि चांदी भी 58,000 रुपये से ऊपर हो गई है.
सोने-चांदी की क्या है कीमत?
आज सुबह एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 50,029 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, जबकि चांदी का रेट शुक्रवार को 173 रुपये तेजी के साथ प्रति किलो 58,200 रुपये हो गया है. शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने में कारोबार 50,005. रुपये के स्तर से शुरू हुआ, जबकि चांदी में आज ट्रेडिंग 58,050 रुपये से शुरू हुई थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में 0.29 फीसदी बढ़ गया है. इसी तरह चांदी का भाव (Silver Rate Today) भी आज कल के बंद भाव से 0.30 फीसदी ऊपर चल रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का क्या है हाल
अब बात करते हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार की तो ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को सोने और चांदी के भावों में उछाल देखने को मिला है. आज जहां ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव आज 0.30 फीसदी चढ़ा है तो चांदी में 0.51 फीसदी की मजबूती आई है. आज सोने का भाव 1,671.53 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जबकि चांदी का हाजिर भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़कर 19.64 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
गुरुवार को क्या थी कीमत?
गौरतलब है कि गुरूवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर का रेट 77 रुपये की तेजी के साथ 49520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी भी 100 रुपये की तेजी के साथ 57398 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. पिछली क्लोजिंग इसकी 57298 रुपये पर हुई थी.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India