कार डीलरशिप के बिजनेस में सक्रिय लैंडमार्क कार्स के स्टॉक 15 फीसदी तक चढ़ गए। इस ऑटो डीलर कंपनी ने जून तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए। लैंडमार्क कार्स भारत में प्रीमियम और लक्ज़री व्हीकल्स को सेल करती है। इनमें मर्सिडीज-बेंज होंडा जीप वोक्सवैगन रेनॉल्ट जैसे ब्रांड शामिल हैं।
Q1 में लैंडमार्क कार्स ने 8.63 करोड़ रुपये का स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया
देश में दिग्गज कार डीलर, लैंडमार्क कार के शेयरों में 13 अगस्त को तूफानी तेजी आई, और कार डीलरशिप के बिजनेस में काम करने वाली इस कंपनी के स्टॉक 15 फीसदी तक चढ़ गए। लैंडमार्क कार्स ऑटो डीलर ने जून तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए। Q1 में लैंडमार्क कार्स ने 8.63 करोड़ रुपये का स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट हासिल किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 6.97 करोड़ रुपये से 23.82 प्रतिशत ज्यादा है।
FY26 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.23 प्रतिशत बढ़कर 141.17 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 126.92 करोड़ रुपये था। कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क में बेहतर डिमांड के चलते नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि के 18.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 13.92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21.11 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी साल-दर-साल आधार पर बढ़कर पहली तिमाही में 2.47 प्रतिशत पर पहुँच गया है।