Wednesday , January 15 2025
Home / खेल जगत / मोदी ने की महिला क्रिकेटरों के विश्वकप में प्रदर्शन की सराहना

मोदी ने की महिला क्रिकेटरों के विश्वकप में प्रदर्शन की सराहना

नई दिल्ली 30 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर क्षेत्र में बेटियों की उपलब्धि से देश का नाम रोशन होने का जिक्र करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की जोरदार सराहना की।

श्री मोदी ने आज आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में कहा कि पहली बार हुआ कि जब हमारी बेटियां विश्व कप में सफल नहीं हो पाईं तो सवा सौ करोड़ देशवासियों ने उस पराजय को अपने कंधे पर ले लिया। मैं इसमें एक सुखद बदलाव देखता हूं।

उन्होने कहा कि मैंने इन बेटियों को कहा कि आप देखिए ऐसा सौभाग्य सिर्फ आप ही लोगों को मिला है। आप मन में से निकाल दीजिए कि आप सफल नहीं हुए हैं। मैच जीते या ना जीते आपने सवा सौ करोड़ देशवासियों को जीत लिया है।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के लिए लोगों से माईजीओवी डॉट आईएन या नरेन्द्र मोदी ऐप पर अपने सुझाव भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि जब वे लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हैं तो यह उनका नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देशवासियों का सामूहिक स्वर होता है।