भारत आज अपने 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले से लगातार 12वीं बार देश को संबोधित किया। फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता कर रहीं थीं। वहीं, इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई। पीएम मोदी ने 103 मिनट लंबा भाषण दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र के नाम अपना लगातार 12वां संबोधन दिया। इस दौरान पीएम मोदी भगवा पगड़ी और भगवा रंग की सदरी पहने नजर आए।
पीएम मोदी ने 103 मिनट लंबा संबोधन देश के नाम दिया। बता दें पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से सबसे अधिक बार तिरंगा फहराने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई बड़ी योजनाओं का भी एलान किया। पीएम ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना और जीएसटी रिफार्म का एलान किया है।
इस वर्ष का विषय ‘नया भारत’ है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जश्न मनाया जा रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया, ऑपरेशन सिंदूर की योजना और क्रियान्वयन में शामिल वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India