श्रीनगर 06 फरवरी।जम्मू-कश्मीर में पुलिस हिरासत में एक आतंकवादी के हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया एक घायल हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इम्तियाज इस्माइल ने बताया कि नवीद जाट उर्फ अबू हंजला नामक आतंकवादी को आज सुबह उपचार के लिये श्रीनगर के एक अस्पताल में लाया गया था।जबकि अन्य सूत्रों के अऩुसार 6 कैदियों को सेंट्रल जेल से अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था। अस्पताल में पहले से मौजूद कुछ आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग की और अपने एक साथ को छुड़ा ले गए।
श्री इस्माइल ने बताया कि प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि बाहर से किसी व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई थी। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गयी है और आतंकवादियों की तलाश जारी है। ब्योरे की प्रतीक्षा है।