15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला देती है। मगर एक फिल्म इस दिन रिलीज न होने के बावजूद इसने सिंगल डे में ही इतनी कमाई कर डाली जितनी कोई ओपनर भी नहीं करती है। जानिए इसके बारे में।
एक दिन में फिल्म ने रच डाला था इतिहास
स्वतंत्रता दिवस पर की थी सबसे ज्यादा कमाई
8 हफ्तों तक थिएटर्स में चली थी सुपरहिट फिल्म
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त हर साल सिनेमा लवर्स के लिए भी एक बड़ा सौगात लेकर आता है। हर साल मेकर्स स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर या फिर आसपास कोई बड़ी फिल्म रिलीज कर देते हैं जिनकी कमाई जबरदस्त न हो, ऐसा कम ही हुआ है। खैर, क्या आपको पता है कि 15 अगस्त पर किस फिल्म ने सिंगल डे कमाई से इतिहास रच डाला था।
हर साल 15 अगस्त या फिर इसके एक-दो दिन के अंतराल में भारतीय फिल्मों को रिलीज किया जाता है। यह एक बढ़िया स्लॉट है। कमाई भी अच्छी-खासी हो जाती है, क्योंकि छुट्टी का फायदा मिल जाता है। मगर एक फिल्म न इस दिन रिलीज हुई और ना ही एक दिन आगे-पीछे, फिर भी इसने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया। यह फिल्म थी गदर 2