Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता

सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता

(फाइल फोटो)

बासेल 27 मार्च।पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है।

आज फाइनल मुकाबले में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम-रुंगफान को 21-16, 21-8 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। यह सिंधु का वर्ष का दूसरा खिताब है। उन्होंने जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था।

आज ही पुरूष सिंगल्स के फाइनल में एच.एस. प्रणय को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हार का सामना करना पड़ा।