Saturday , October 11 2025

नई टैक्स रिजीम के तहत ELSS फंड में निवेश करना फायदेमंद है या नहीं

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीममें निवेशकों की बढ़ती रुचि के कारण लोग इसके फायदे और नुकसान पर भी फोकस कर रहे हैं। ELSS फंड्स में 3 साल की लॉक-इन अवधि जैसी कुछ कमियां हैं पर फायदे अनेक हैं। यह अनुशासित लॉन्ग टर्म निवेश विकल्प है और लंबी अवधि में कम्पाउंडिंग रिटर्न का फायदा देता है। हालांकि नई टैक्स रिजीम में इसका टैक्स बेनेफिट नहीं मिलता।

ईएलएसएस फंड के कई फायदे और नुकसान हैं

बीते कुछ सालों में इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम की तरफ निवेशकों का रुझान काफी बढ़ा है। इसी बढ़ती लोकप्रियता के चलते, लोग अब ELSS फंड्स के फायदे और नुकसान भी जानना चाहते हैं। 3 साल की लॉक-इन अवधि के जैसी कमी के अलावा ELSS फंड्स में ज्यादा खामियां नहीं होतीं। पर ELSS के फायदे कई हैं। आइए जानते हैं इसके क्या लाभ और नुकसान हैं।

कम्पाउंडिंग रिटर्न का फायदा

आमतौर पर इक्विटी फंड्स में 5-10 वर्षों की लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दी जाती है। ईएलएसएस फंड, 3 साल की लॉक-इन अवधि के चलते, एक अनुशासित लॉन्ग टर्म निवेश ऑप्शन है। इस प्रोसेस में, यह निवेशकों को लंबी अवधि में कम्पाउंडिंग रिटर्न की शक्ति का फायदा उठाने में मदद करता है।