नई दिल्ली 02 मार्च।भारतीय स्टेट बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर 6.7 प्रतिशत कर दी है।
बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार 75 लाख रुपये तक का गृह ऋण लेने वालों के लिए ब्याज की दर 6.7 प्रतिशत होगी और 75 लाख से अधिक का ऋण लेने के लिए ब्याज दर 6.75 प्रतिशत रहेगी। ब्याज दरों में छूट कर्ज लेने वाले लोगों के सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगी।
ये छूट 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी और इसमें प्रोसेसिंग फीसपर सौ प्रतिशत की छूट मिलेगी।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऋण लेने वाली महिलाओं को पांच आधार अंकों की विशेष छूट दी जा रही है।