15 अगस्त के बाद अगले दिन जनमाष्टमी और फिर शनिवार रविवार पड़ने से लोगों को लॉन्ग वीकेंड मिला। दर्शक जमकर इसका आनंद उठा रहे हैं। वहीं गो नए फिल्मों के रिलीज के साथ सिनेमाघरों में भी दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। वॉर 2 और कूली के साथ दर्शकों ने एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा को भी खूब प्यार दिया।
14 अगस्त को दो फिल्मों का हुआ क्लैश
100 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन
महावतार नरसिम्हा ने चटाई धूल
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 और रजनीकांत की फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज हुई थीं और रजनीकांत की ये 171वीं फिल्म है।
वॉर 2 का रजनीकांत की कूली के साथ क्लैश
कुली ने दूसरे दिन 53.50 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि पहले दिन इसका कलेक्शन 65 करोड़ था। इसी के साथ फिल्म की कमाई 118.50 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसके साथ ही कुली 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज तमिल फिल्म बन गई है। इसने लियो और 2.0 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने तीसरे दिन यह मुकाम हासिल किया था। फिल्म का सीधा क्लैश ऋतिक की वॉर 2 के साथ था जोकि इसे जंग के मैदान में कांटे की टक्कर दे रही है। वहीं वॉर 2 ने पहले दिन 52 करोड़ की ओपनिंग की जबकि 15 अगस्त यानी शुक्रवार को इसका कलेक्शन 56.35 करोड़ रुपये रहा। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 108.00 करोड़ रुपये पहुंच गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India