Monday , January 26 2026

Renault Duster पर मिल रही है 2.17 लाख रुपये तक की छूट

अगर आप बाजार में कार खरीदने के मूड से गए हैं और आप नई Duster खरीदना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सही समय साबित हो सकता है. क्योंकि कंपनी इस कार पर 2.17 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.

हालांकि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए लिए एक शर्त रखी गई है, जिसके मुताबिक आपको पहले गैंग ऑफ डस्टर का मेंबर होना पड़ेगा. साथ ही ये भी जान लें कि, केवल बेस डीजल या AWD Adventure वैरिएंट्स पर ही ग्राहक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

बेस मॉडल पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 7000 रुपये के एक कॉर्पोरेट बोनस के साथ 1.6 लाख रुपये के डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. केवल 34 यूनिट ही ऑफर में मौजूद हैं और कलर ऑप्शन भी केवल व्हाइट ही है.

वहीं Renault Duster AWD वैरिएंट पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 7000 रुपये का एक कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जाएगा. इसके 73 यूनिट स्टॉक में मौजूद हैं, जिसमें से 58 व्हाइट और 15 सिल्वर कलर वाले हैं.