Sunday , August 17 2025
Home / देश-विदेश / ट्रंप ने शांति समझौते पर दिया जोर; अब यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिलेंगे

ट्रंप ने शांति समझौते पर दिया जोर; अब यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिलेंगे

ट्रंप ने कहा है कि युद्ध को खत्म करने के संबंध में फैसला अब यूक्रेन को करना है क्योंकि रूस बहुत बड़ी ताकत है और वह (यूक्रेन) ताकतवर नहीं है। इसलिए लड़ाई को जारी रखने में यूक्रेन को कोई लाभ नहीं होना है। ट्रंप ने कहा वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की इस सोच से सहमत हैं कि हमें पहले शांति समझौता करना चाहिए।

पुतिन से तीन घंटे की वार्ता के बाद ट्रंप ने रुख बदलकर कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति का युद्धविराम से पहले शांति समझौते पर जोर

जेलेंस्की ने ट्रंप के प्रयास का किया स्वागत, सोमवार को मिलेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि युद्ध को खत्म करने के संबंध में फैसला अब यूक्रेन को करना है क्योंकि रूस बहुत बड़ी ताकत है और वह (यूक्रेन) ताकतवर नहीं है। इसलिए लड़ाई को जारी रखने में यूक्रेन को कोई लाभ नहीं होना है।

हमें पहले शांति समझौता करना चाहिए

रुख में बड़ा बदलाव करते हुए ट्रंप ने कहा, वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की इस सोच से सहमत हैं कि हमें पहले शांति समझौता करना चाहिए और उसके बाद युद्धविराम होगा। जबकि यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी चाहते हैं कि पहले युद्धविराम हो, उसके बाद शांति समझौता। ट्रंप ने शनिवार को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर अपनी पोस्ट में ये बातें कही हैं।