Sunday , August 17 2025
Home / बाजार / लगातार 6 हफ्ते गिरने के बाद संभला शेयर बाजार, अब क्या स्ट्रैटेजी रखें निवेशक

लगातार 6 हफ्ते गिरने के बाद संभला शेयर बाजार, अब क्या स्ट्रैटेजी रखें निवेशक

पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारमें छह हफ्तों की गिरावट के बाद कुछ सुधार दिखा। निफ्टी 50 में 1% से अधिक की बढ़त हुई जो 24700 के स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी को लगातार तेजी के लिए 24700 से ऊपर पहुंचना होगा। निवेशकों को ब्रेकआउट की पुष्टि होने तक हल्की पॉजिशन बनाए रखने की सलाह दी गयी है।

अगले हफ्ते शेयर बाजार में आएगी तेजी या नहीं

लगातार छह हफ्तों की गिरावट के बाद बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार को आखिरकार कुछ राहत मिली। 15 अगस्त की छुट्टी के कारण 4 दिनों के कारोबारी सप्ताह में निफ्टी 50 (Nifty 50) ने काफी सुधार दर्ज किया। शुरुआत में स्पष्ट दिशा के न होने के कारण, हफ्ते के बीच में इंडेक्स में तेजी आई और ये पूरे हफ्ते में 350 से ज्यादा अंक बढ़कर 1% से अधिक की बढ़त के साथ 24,700 के स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ।

अब जबकि शेयर बाजार का रुख बदलने की उम्मीद बढ़ रही है तो अगला हफ्ता कैसा रहेगा, जानते हैं आनंद राठी ग्रुप के इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल से…

बीते हफ्ते रही एक कमी

पटेल के अनुसार निफ्टी 50 में उछाल उत्साहजनक तो है, लेकिन ब्रॉडर मार्केट (मिड और स्मॉल कैप) की भागीदारी सुस्त रही, और अलग-अलग शेयरों में सीमित फॉलो-अप खरीदारी हुई। निफ्टी को लगातार तेजी के लिए 24,700 से ऊपर पहुंचना, जिससे 24,800-25,000 की ओर एक मजबूत रैली के लिए प्लेटफॉर्म तैयार हो सकता है।