हमारे दादा-दादी नाना-नानी हमेशा से ही बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट में ही विश्वास करते आए हैं। एफडी पारंपरिक निवेश प्लेटफॉर्म है। अगर कोई सीनियर सिटीजन एफडी में निवेश करता है तो उसे सामान्य ब्याज से 0.50 फीसदी अधिक ब्याज ऑफर किया जाता है। आज हम जानेंगे कि कौन-सा दिग्गज बैंक सीनियर सिटीजन को 3 साल की एफडी में सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।
सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट एफडी ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न
नई दिल्ली। फिक्स्ड डिपॉजिट में हमेशा से ही हर निवेशक को अटूट विश्वास रहा है। आज निवेश के लिए कई विकल्प मौजूद है। इसके बावजूद लोग आज भी एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। वहीं अगर कोई सीनियर सिटीजन बैंक एफडी में निवेश करता है, तो उसे सामान्य ब्याज से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है।
आज हम इस लेख के माध्यम से ऐसे बैंकों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसने 3 साल की एफडी में सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा रिटर्न ऑफर किया है।
कौन-सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा रिटर्
बैंक ब्याज दर
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.10%
ICICI बैंक 7.10%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.05%
बैंक ऑफ बड़ौदा 7.00%
HDFC बैंक 6.95%
पंजाब नेशनल बैंक 6.90%
ऊपर दी गई लिस्ट Paisa Bazaar से ली गई है।
सरकारी बैंकों में यूनियन बैंक सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। यूनियन बैंक 3 साल की एफडी में 7.10 फीसदी रिटर्न दे रहा है। ऐसे ही प्राइवेट बैंकों में सबसे ज्यादा रिटर्न ICICI बैंक ऑफर कर रहा है।