Saturday , October 11 2025

नरसिंह की दहाड़ से फिर थर्राया बॉक्स ऑफिस

साउथ सिनेमा की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा रिलीज के 26 दिन बाद भी सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपना दबदबा बनाए हुए। बीते मंगलवार को इस माइथोलॉजिकल फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है जिसके आंकड़े हर किसी को चौंका सकते हैं।

महावतार नरसिम्हा का बंपर कलेक्शन जारी

26वें दिन बदल गया कमाई का पूरा गणित

बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा का कब्जा

निर्देशक अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा जल्द ही रिलीज का पहला महीना पूरा कर लेगी। लेकिन इस टाइम पीरियड में इस मूवी ने सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया है। इतना ही नहीं चार सप्ताह बाद भी भारी तादाद में लोगों की संख्या इस महावतार नरसिम्हा को देखने के लिए थिएटर्स में पहुंच रही है।

इसका अंदाजा आप महावतार नरसिम्हा की रिलीज के 26वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि बीते मंगलवार को इस मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।

महावतार नरसिम्हा की 26वें दिन की कमाई

25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली महावतार नरसिम्हा को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तौर से सफल साबित हुई है और इसने अपनी ऐतिहासिक कमाई से धमाल मचाया है। चौथे वीकेंड के बाद भी इसके बेहतरीन कलेक्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौर करें महावतार नरसिम्हा की रिलीज के 26वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने बीते मंगलवार को करीब 2.75 करोड़ का कारोबार किया है।