बॉलीवुड फिल्मों का कानून पचड़ों में फंसने का मामला नया नहीं है। इस कड़ी में अब नया नाम अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 का शामिल हो रहा है। रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया है।
जॉली एलएलबी 3 को लेकर छिड़ा विवाद
इस शहर में फिल्ममेकर्स के खिलाफ शिकायत
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की है मूवी
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है। कोर्ट रूम ड्रामा इस मूवी का टीजर देखने के फैंस की एक्साइटमेंट पहले से ही बढ़ गई है। लेकिन रिलीज से पहले ही जॉली एलएलबी 3 अब कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही है।
क्या है पूरा विवाद
हाल ही में जॉली एलएलबी 3 का लेटेस्ट टीजर मेकर्स की तरफ से रिलीज किया गया। जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ-साथ मूवी में जज सुंदर लाल त्रिपाठी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सौरभ शुक्ला की झलक देखने को मिली थी। टीजर में दिखाए गए एक सीन में अरशद और अक्षय जज साहब को मामू बोलते हुए नजर आते हैं। अब इस मामले को लेकर पुणे के वाजेद खान और गणेश मास्खे ने कोर्ट में याचिका दायर की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India