भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी तीन सेलेक्शन कमेटी में खाली होने वाली जगहों के लिए वैकेंसी निकाली है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर कमेटी में दो स्थानों के लिए आवेदान मांगे हैं। इसके अलावा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के कार्यकाल को भी विस्तार देने का फैसला किया गया है।
बीसीसीआई ने सेलेक्टर्स के लिए मांगे आवेदन
बीसीसीआई ने अजीत अगरकर के कार्यकाल को दिया विस्तार
महिला सेलेक्शन कमेटी और जूनियर कमेटी के लिए भी मांगे आवेदन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर सेलेक्शन कमेटी में दो भर्ती करने का फैसला किया है। ये फैसला उसने एशिया कप-2025 के लिए किए गए टीम के एलान के बाद किया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि वह अजीत अगकर की अध्यक्षता वाली कमेटी में दो नए सेलेक्टर्स की खोज कर रहा है और इसके लिए उसने विज्ञापन भी दिया है।
बयान में बीसीसीआई ने बताया है कि कौन-कौनसे खिलाड़ी सीनियर सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बन सकते हैं। इस कमेटी का हिस्सा बनने के लिए आवेदक को भारत के लिए कम से कम सात मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या भारत के लिए 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए कम से कम पांच साल का समय हुआ हो। वहीं बीते पांच साल में वह बीसीसीआई की किसी भी कमेटी का हिस्सा न रहा हो।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India