सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को लेकर इस समय जिस तरह से सुगबुगाहट है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये वाला सीजन बहुत ही धमाकेदार होने वाला है। इस बार शो में कुछ दमदार टीवी सेलेब्स के साथ-साथ प्रभावशाली लोगों के आने की उम्मीद है। पहले बॉक्सर माइक टाइसन के शामिल होने की खबर आई अब एक अन्य सेलेब का नाम सामने आया है।
24 अगस्त से शुरू हो रहा बिग बॉस
सलमान खान हैं शो के होस्ट
शो में नजर आएंगे अंडरटेकर
टीवी के विवादित शो बिग बॉस 19 को शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष हैं। शो के टीजर रिलीज के बाद से फैंस के बीच इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है। वहीं अभी कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट नहीं आई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि चूंकि शो की थीम राजनीति है तो इस हिसाब से आने वाले कंटेस्टेंट भी उतने ही दमदार होंगे।
पिछले दिनों खबर आई थी कि बॉक्सर माइक टाइसन बिग बॉस में एंट्री लेने वाले हैं। अब इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक और दिग्गज को शो में शामिल किए जाने की खबर है।
कंटेस्टेंट के तौर पर आएंगे अंडरटेकर
खबर है कि कुश्ती के दिग्गज द अंडरटेकर कथित तौर पर बिग बॉस सीजन 19 का हिस्सा हो सकते हैं। अभी इसको लेकर बातचीत चल रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वह रियलिटी शो के 19वें सीजन में सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में एक हफ्ते के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री मार सकते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India