गुजराती फिल्म वश लेवल 2 इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी इसका प्रदर्शन ठीकठाक देखने को मिल रहा है। रिलीज के चौथे दिन इस वश 2 की कमाई में बंपर उछाल देखने को मिला है।
वश लेवल 2 ने जीता दर्शकों का दिल
चौथे दिन कमाई में आया बंपर उछाल
अब तक कर चुकी है कुल इतना कलेक्शन
हाल ही में सिनेमाघरों में सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर के रूप में फिल्म वश लेवल 2 को रिलीज किया गया है। मूल रूप से गुजराती फिल्म होने के बावजूद हिंदी भाषा में इसे काफी पसंद किया जा रहा है। कमाई के मामले में वश 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है और अब तक ठीकठाक प्रदर्शन करके दिखाया है।
गौर किया जाए वश लेवल 2 के चौथे दिन के कलेक्शन की तरफ तो शुक्रवार की तुलना में शनिवार को दोगुना इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं कि चौथे दिन वश 2 ने कितना बिजनेस किया है।
चौथे दिन वश 2 की कमाई
27 अगस्त को वश 2 को थिएटर्स में रिलीज किया गया। गुजराती और हिंदी भाषा में ये मूवी लिमिटेड स्क्रीन्स के आधार पर दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। कमाई के मामले में भी इसने अपनी धाक जमाने की पूरी कोशिश की और ओपनिंग डे पर 1 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर हर किसी को हैरान किया। छोटे बजट में बनने वाली इस हॉरर थ्रिलर के कलेक्शन में रिलीज के चौथे दिन यानी शनिवार को बड़ा मोड़ आया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार वश ने बीते शनिवार को करीब 1.92 करोड़ की कमाई की है, जोकि शुक्रवार की तुलना में देखा जाए तो दोगुनी है।
माना जा रहा है कि शनिवार की तरह रविवार को भी वश लेवल 2 के कलेक्शन में उछाल देखने को मिलेगा। इस मूवी की चर्चा इस वजह से हो रही है कि क्योंकि ये 2023 में आई एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला की फिल्म वश का सीक्वल है। इससे पहले जानकी वश के ऑफिशियल हिंदी रीमेक शैतान में नजर आई थीं, जिसमें अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका अदा की थी।
आलम ये था कि शैतान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब जब वश 2 आ गई है तो फैंस अजय की शैतान 2 (Saitaan 2) का भी इंतजार कर रहे हैं, जिसमें एक बार फिर से जानकी बोदीवाला की वापसी तय है। हालांकि, उसकी कहानी वश लेवल 2 से कितनी अलग होती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
वश लेवल 2 कलेक्शन ग्राफ
पहला दिन- 1.30 करोड़
दूसरा दिन- 90 लाख
तीसरा दिन- 90 लाख
चौथा दिन- 1.92 करोड़
टोटल- 5.79 करोड़
इस तरह से रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक जानकी बोदीवाला की वश लेवल 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला बरकरार रखा है।