साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार चार मैचों में पचास से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया है। मैथ्यू ब्रीट्जके वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले चार वनडे मैच में 4 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स तोड़े।
मैथ्यू ब्रीट्जके ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार अर्धशतक जड़ा
मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे के पहले चार मैचों में बनाया 50 प्लस स्कोर
मैथ्यू ब्रीट्जके वनडे के शुरूआती चार पारियों में 50+ की पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में छा गए हैं। टीम के मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में एक नायाब रिकॉर्ड बनाया।
लगातार चार मैचों में पचास से ज्यादा रन बनाकर मैथ्यू ब्रीट्जके ने इतिहास रच दिया है। ब्रीट्जके ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स को तबाह किया।
मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास
दरअसल, मैथ्यू ब्रीट्जके ने मैके में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। इस अर्धशतक को लगाते ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में वो मुकाम हासिल किया जो आज से पहले किसी खिलाड़ी ने नहीं हासिल किया। वनडे क्रिकेट इतिहास के मैथ्यू ब्रीट्जके पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले चार वनडे मैच में 4 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 फरवरी को वनडे डेब्यू किया था। पाकिस्तान में उन्होंने पहला मैच खेला था और पहले ही मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद लगातार वह 4 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं।