भारतीय क्रिकेट में बीते कुछ दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्दी वनडे से संन्यास का एलान कर सकते हैं। दोनों ने पिछले साल टी20 और इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब ये दोनों सिर्फ वनडे खेलते हैं। ऐसे में इस प्रारूप को छोड़ने की खबरों ने दोनों के फैंस को निराश किया। अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात पर स्थिति साफ कर दी है।
रोहित और कोहली दोनों ने हाल के समय में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इससे भी दोनों के संन्यास लेने की अटकलों पर विराम लगा है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि बीसीसीआई इस मामले पर शांत है और वह किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। अब राजीव शुक्ला ने भी कहा है कि दोनों खेलना जारी रखेंगे।
नहीं ले रहे संन्यास
राजीव शुक्ला एक टॉक शो में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहां उनसे पूछा गया कि क्या रोहित और विराट को सचिन तेंदुलकर की तरह फेयरवेल मैच खेलने को मिलेगा? इस बात का जवाब देते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि लोगों को इन दोनों की इतनी चिंता क्यों है। शुक्ला ने कहा, “वह रिटायर कब हुए? रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी भी वनडे खेलेंगे। अगर दोनों खेल रहे हैं तो फिर फेयरवेल की बात क्यों? लोग पहले से ही चिंता में क्यों हैं?
बीसीसीआई रिटायर होने की नहीं कहता
राजीव शुक्ला ने साथ ही कहा कि बीसीसीआई किसी भी खिलाड़ी से संन्यास लेने को नहीं कहता। शुक्ला ने कहा कि रिटायरमेंट का फैसला खिलाड़ी का फैसला होता है। उन्होंने कहा, “हमारी नीति साफ है। बीसीसीआई किसी भी खिलाड़ी से संन्यास लेने को नहीं कहता। खिलाड़ी को अपना फैसला खुद लेना है। उन्हें फैसला खुद लेना होगा कि कब संन्यास लेना है।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India