महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। अश्विन कुमार की निर्देशित इस एनिमेटेड फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। बिना किसी बड़े प्रमोशन के रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 29वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया।
महावतार नरसिम्हा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एनिमेटेड फिल्म ने छोड़ा बिग स्टारर फिल्मों को पीछे
29वें दिन की कमाई देखकर लग सकता है झटका
अगस्त महीने में कई चर्चित फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। वॉर 2 और कूली के बीच चल रही टक्कर के दौरान भी लोग एक फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं। यह कोई और नहीं, बल्कि अश्विन कुमार की निर्देशित महावतार नरसिम्हा है। इन एनिमेटेड मूवी की दीवनागी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 दिन पूरे करने के बाद भी इसका दबदबा देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि 29वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।
होम्बले फिल्म्स की महावतार नरसिम्हा ने ओपनिंग डे से ही धमाकेदार शुरुआत की। फिल्म की कहानी और डायलॉग को खूब पसंद किया जा रहा है। गौर करने की बात है कि यह एनिमेटेड फिल्म बिना किसी चर्चा के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन इसकी कहानी में इतनी ताकत है कि लोग खुद इसे देखने के लिए थिएटर्स जा रहे हैं। फिल्म ब्लॉकबस्टर होने की राह पर निकल पड़ी है, जिसकी किसी ने शायद कल्पना भी नहीं की होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India