राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि अमेरिकी सरकार ने संघर्षरत चिपमेकर इंटेल में 10% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। ट्रंप ने इसे ग्रेट डील करार दिया। जुलाई में इंटेल ने घोषणा की थी कि वह 2025 में 25000 लोगों की छंटनी करेगी।
25000 लोगों का Layoffs करने वाली Intel में US ने किया 8.9 अरब डॉलर का निवेश
अमेरिका सरकार ने टैरिफ के बीच एक बड़ी डील की है। यह डील दिग्गज चिप मेकर कंपनी इंटेल और यूएस सरकार के बीच हुई है। अमेरिकी सरकार ने संघर्षरत चिप निर्माता कंपनी इंटेल में लगभग 10% हिस्सेदारी ले ली है और इसमें 8.9 अरब डॉलर का निवेश किया है। यह घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इंटेल ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से की। इस समझौते को लेकर ट्रंप ने कहा- इट्स ए ग्रेट डील।
ट्रंप बोले- ग्रेट डील
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस समझौते की घोषणा करते हुए ट्रुथ सोशल पर घोषणा पर लिखा, “मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका अब इंटेल के 10% हिस्से का पूर्ण स्वामित्व और नियंत्रण रखता है, जो एक महान अमेरिकी कंपनी है और जिसका भविष्य और भी शानदार है।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India