Monday , January 12 2026

हवाई जहाज का टिकट 24 घंटे के भीतर रद्द किये जाने पर कोई शुल्क नहीं

नई दिल्ली 22 मई।केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि हवाई जहाज का टिकट बुकिंग के 24 घंटे के भीतर रद्द किये जाने पर कोई शुल्‍क नहीं लिया जाएगा।

नागरिक विमानन राज्‍यमंत्री जयंत सिन्‍हा ने हवाई यात्रा से संबंधित यात्रियों के अधिकारों और मुआवजे को परिभाषित करने वाले पहले चार्टर को आज जारी किया। उन्‍होंने कहा कि चार्टर पर लोगों के सुझाव आमंत्रित करने के लिए इसका प्रारूप सार्वजनिक कर दिया गया है।

श्री सिन्हा ने कहा कि..पूरा दिन आपको दे रहे है,अगर आपको लगता है कि नहीं मैं आठ बजे नहीं, छह बजे जाना चाहता हूं, तो आप जाइए और अपना रिजर्वेशन बदल दीजिए और आपको कोई कैंसलेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा..। इसमें बहुत जरूरी बात ये है कि अगर आपको अपना रिजर्वेशन बदलना है और कैंसलेशन चार्ज नहीं देना है, तो नाइटी सिक्‍स ऑवर्स जाने के पहले आपको ये करना होगा। यूनीफॉर्म टेक्‍नीकल स्‍टैंडर्ड्स हम लोगों ने तैयार किये है, जिसके द्वारा हर एयरपोर्ट में उसका आपको डिजिटल एक्‍सेस मिलेगा और फिर डिजिटल बोर्डिंग मिलेगी।