Monday , August 25 2025
Home / खेल जगत / पृथ्वी शॉ एक बार फिर पुराने रंग में लौटे

पृथ्वी शॉ एक बार फिर पुराने रंग में लौटे

टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ का बल्ला घरेलू क्रिकेट में बुची बाबू टूर्नामेंट में जमकर गरज रहा है। इस टूर्नामेंट में पृथ्वी ने अब तक तीन पारियां खेली है, जिसमें एक में शतक, एक में 1 रन और एक में अर्धशतक निकला है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ का बल्ला घरेलू क्रिकेट में बुची बाबू टूर्नामेंट में जमकर गरज रहा है।

इस टूर्नामेंट में पृथ्वी ने अब तक तीन पारियां खेली है, जिसमें एक में शतक, एक में 1 रन और एक में अर्धशतक निकला है। अच्छी बात ये है कि पृथ्वी लगातार वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

तमिलनाडु में चल रहे इस टूर्नामेंट में पृथ्वी ने टीएनसीए प्रेसिडेंट्स इलेवन के खिलाफ खेले गए मैच में 96 गेंदों पर 66 रन की अहम पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर मैच ड्रॉ हुआ।

पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए दूसरी फिफ्टी ठोकी
दरअसल, महाराष्ट्र की ओर से खेलने के बाद से पृथ्वी शॉ ने अपनी पुरानी चमक के झलक दिखानी शुरू कर दी है। उन्होंने 3 पारियों में दो अर्धशतक से ज्यादा की पारी खेली है। शुरुआत मैच में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुश्किल पिच पर शानदार 111 रनों की पारी से की थी, जहां उनकी टीम के बाकी बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 92 रन ही बना पाए थे।

इसके बाद अगले मैच में वह महज 1 रन ही बना सके। फिर गोयन क्रिकेट ग्राउंड ‘बी’ पर शॉ एक बार फिर अपने शतक को आगे बढ़ाने के इरादे से उतरे।

TNCA प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ वे रात भर 47 रन (57 गेंद) पर नाबाद रहे थे और अगले दिन तीन रन लेकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने हर्षल काटे के साथ मिलकर 94 रनों की अहम साझेदारी की और महाराष्ट्र की पारी को मजबूत शुरुआत दी। शॉ ने 96 गेंदों में 66 रन बनाए।

वापसी की राह देख रहे पृथ्वी
बता दें कि पिछला घरेलू सीजन पृथ्वी (पृथ्वी शॉ ) के लिए काफी निराशाजनक रहा था। बल्ले से उनके रन नहीं निकल पा रहे थे, जबकि फिटनेस और अनुशासन संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें मुंबई की टीम से बाहर भी होना पड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था, जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी। अब वह वापसी की राह देख रहे हैं।