Thursday , September 18 2025

टैरिफ वॉर के बीच पीएम मोदी से बोले फिजी के प्रधानमंत्री

अमेरिकी की तरफ से भारतीय सामान पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामदा रबुका ने मंगलवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी में ऐसी ताकत है कि वो इन दबावों का सामना कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “मैंने कुछ दिन पहले पीएम मोदी से बात की थी। मैंने उनसे कहा कि कोई आपसे खफा है, मगर आप इतने ताकतवर हैं कि इन मुश्किलों को आसानी से झेल सकते हैं।”

फिजी और भारत का पुराना रिश्ता

रबुका का ये बयान उनके चार दिन के भारत दौरे के दौरान आया। इस दौरे में उनकी पत्नी सुलुवेती रबुका भी उनके साथ थीं। रविवार को नई दिल्ली में उनका शानदार स्वागत हुआ। इसके बाद 25 अगस्त को रबुका ने राजघाट पर फूल चढ़ाए और हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मुल्कों ने कई अहम समझौतों पर दस्तखत किए।

रबुका ने उसी दिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की। अगले दिन, 26 अगस्त को उन्होंने सप्तु हाउस में अपना भाषण दिया। इसमें उन्होंने भारत और फिजी के ताल्लुकात को और मजबूत करने की बात कही। उनका दौरा 27 अगस्त को दिल्ली से रवाना होने के साथ खत्म हो जाएगा।

1879 से चला आ रहा नाता

भारत और फिजी का रिश्ता कोई नया नहीं है। ये 1879 में शुरू हुआ, जब हिंदुस्तानी मजदूरों को ‘गिरमिटिया’ के तौर पर फिजी ले जाया गया। ये लोग वहां गन्ने के खेतों में काम करने के लिए गए थे। 1879 से 1916 के बीच करीब 60,553 हिंदुस्तानी फिजी पहुंचे।

इसके बाद 20वीं सदी की शुरुआत में कई और लोग भी भारत से फिजी जाने लगे। 1920 में मजदूरी का ये सिलसिला खत्म हुआ। 1970 में फिजी को आजादी मिलने से पहले हिंदुस्तान ने वहां 1948 से अपने कमिश्नर को भेजना शुरू किया, जिसे बाद में हाई कमिश्नर का दर्जा मिला।