बिग बॉस के इतिहास में एक ऐसा सीजन था जिसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। दर्शकों के प्यार को देखते हुए मेकर्स को सीजन की समय अवधि बढ़ानी पड़ी। इसमें कुछ कंटेस्टेंट की जोड़ी को बी लोगों ने बहुत पसंद किया। आइए सीजन 19 की चर्चा के बीच इसके बारे में जानते हैं।
बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन
टीआरपी की लिस्ट में किया था टॉप
दर्शकों की डिमांड पर बढ़ाया गया था शो
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान छोटे पर्दे पर बिग बॉस के जरिए धमाल मचाते हैं। सीजन 19 के साथ उन्होंने बतौर होस्ट दमदार वापसी की है। टीवी के इस विवादित शो के नए सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े होने भी शुरू हो गए हैं। कलर्स टीवी पर राज करने वाला यह शो टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप करता है, लेकिन इन दिनों इसे ओटीटी पर भी काफी ज्यादा प्यार मिलता है।
बिग बॉस के इतिहास में एक सीजन ऐसा भी रहा है, जिसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और लोगों की डिमांड पर मेकर्स को सीजन की समय अवधि बढ़ानी पड़ी थी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।