Sunday , August 17 2025
Home / मनोरंजन / 22 साल बाद वेटरन एक्ट्रेस राखी गुलजार का कमबैक

22 साल बाद वेटरन एक्ट्रेस राखी गुलजार का कमबैक

मेरे करन-अर्जुन आएंगे डायलॉग सुनते ही राखी गुलजार का चेहरा सामने आ जाता है। लेकिन कई सालों से राखी फिल्मों से दूर थीं और अब उन्होंने एक बंगाली फिल्म से वापसी की है। 22 सालों बाद राखी गुलजार फिर से बड़े पर्दे पर लौट आई हैं।

22 साल बाद फिल्मों में लौटीं राखी गुलजार

अमर बॉस से की वापसी

जानें कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म

करन-अर्जुन फिल्म में करन-अर्जुन की मां बनी Rakhee Gulzar को कौन नहीं जानता। हालांकि कई सालों से वे फिल्मों से दूर थीं लेकिन अब 22 सालों बाद उन्होंने वापसी की है और एक बंगाली में अभिनय किया जो मई 2025 में रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब आप इसे घर बैठे देख सकते हैं क्योंकि यह ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

राखी गुलजार की एक्टिंग में वापसी ने अमर बॉस को टॉलीवुड में साल के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस सितारों में से एक बना दिया। नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फैमिली ड्रामा में राखी गुलजार और शिबोप्रसाद मुखर्जी लीड रोल में हैं। दिल छू लेने वाली कहानी और राखी गुलजार की एक्टिंग ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि एक बंगाली फिल्म देखने के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।