Wednesday , August 27 2025
Home / खेल जगत / ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान माइकल ने एक बार फिर कराई स्किन कैंसर की सर्जरी

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान माइकल ने एक बार फिर कराई स्किन कैंसर की सर्जरी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर से निपटने के लिए हाल ही में सर्जरी कराई और लोगों से स्किन की जांच कराने की अपील की। उन्हें 2006 में पहली बार इस बीमारी का पता चला था और तब से वे लगातार इलाज करा रहे हैं। क्लार्क ने बताया कि अब तक उनके शरीर से करीब 20 स्किन कैंसर हटाए जा चुके हैं।

माइकल क्लार्क स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं

माइकल क्लार्क को 2006 में पहली बार इस बीमारी के बारे में पता चला था

माइकल क्लार्क ने एक बार फिर स्किन कैंसर की सर्जरी कराई

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने 27 अगस्त को अपने स्किन कैंसर पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने ये कंफर्म किया कि उन्होंने इस कैंसर से ठीक होने के लिए हाल ही में सर्जरी कराई। उन्होंने इस दौरान लोगों से भी एक खास अपील की।

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को साल 2006 में स्किन कैंसर के बारे में पता चला था। इसके बाद से वो लगातार इसका इलाज करा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई ऑपरेशन कराए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके स्किन कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।