बिहार में सत्ता परिवर्तन हो चुका है, लेकिन लगता नहीं कि हालत में ज्यादा बदलाव हुआ है. जेडीयू-बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर आरोप है कि उन्होंने अपने आवास पर 4 डॉक्टरों को नियुक्ति किया है. महागठबंधन की सरकार के समय भी स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने भी अपने आवास पर डॉक्टरों की ड्यूटी ला दी थी.

अपनी सफाई में मंगल पांडे ने कहा कि जैसे ही मैंने मंत्री का पद संभाला, वैसे ही मेरे आवास पर चिकित्सा सहायता के लिए लोगों का आना शुरू हो गया. मेरा कार्यालय तैयार नहीं हुआ. अधिकारियों की नियुक्ति नहीं हुई थी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मदद से मैंने अपने आधिकारिक निवास पर डॉक्टरों को नियुक्त किया. जो लोग मेरे आवास पर आ रहे थे, डॉक्टरों ने केवल उन लोगों को परामर्श दिया. मेरे परिवार का कोई भी सदस्य वहां नहीं रहता.
इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि यह सत्ता का दुरुपयोग है. हमारे यहां जब डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति हुई थी, तो बीजेपी ने हंगामा खड़ा कर दिया था.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India