आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवी अल्फा
सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी स्पाई थ्रिलर
अल्फा मूवी में हुई इस सुपरस्टार की एंंट्री
अभिनेत्री आलिया भट्ट की अपकमिंग मूवी का नाम अल्फा है। ये पहला मौका होगा जब आलिया किसी स्पाई थ्रिलर में काम करती दिखेंगी। वॉर 2 के पोस्ट क्रेडिट सीन के बाद अल्फा की पहली झलक पर्दे पर देखने को मिली, जिसमें बॉबी देओल नजर आए थे।
इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई है और अब ये अधिक बढ़ने वाली है, क्योंकि अल्फा में हिंदी सिनेमा के एक सुपरस्टार की एंट्री हो चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर 466 करोड़ कमाने वाली एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुका है। आइए जानते हैं कि वह कौन सा कलाकार है।
अल्फा में हुई इस एक्टर की एंट्री
एक था टाइगर, पठान और वॉर फिल्मों की तरह निर्माता आदित्य चोपड़ा महिला प्रधान स्पाई (जासूसी) थ्रिलर फिल्म अल्फा बना रहे हैं। हालिया प्रदर्शित फिल्म वॉर 2 के अंत में अल्फा की झलक भी दी थी। चूंकि यह फिल्म भी यशराज फिल्म्स (YRF) की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, इसलिए लोगों में उत्सुकता इस बात की है कि क्या इसमें इस यूनिवर्स के बाकी नायक भी मेहमान भूमिका में होंगे।
कब रिलीज होगी अल्फा
वॉर 2 के बाद यशराज बैनर की अगली स्पाई थ्रिलर अल्फा है। इस फिल्म के लिए फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 25 दिसंबर 2025 को अल्फा सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आलिया भट्ट, शरवरी वाघ, बॉबी देओल और अब ऋतिक रोशन अल्फा का हिस्सा बन गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India