Thursday , August 28 2025
Home / देश-विदेश / रूस-यूक्रेन की सेनाओं में डोनेस्क समेत कई जगह हो रही भीषण लड़ाई

रूस-यूक्रेन की सेनाओं में डोनेस्क समेत कई जगह हो रही भीषण लड़ाई

युद्धविराम की चर्चाओं के बीच रूस की सेना यूक्रेन के एक नए हिस्से में घुस गई है। रूसी सेना ने डोनेस्क प्रांत के निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र के कई गांवों पर कब्जा कर लिया है। जिस इलाके पर कब्जा हुआ है वह यूक्रेन का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। पता चला है कि डोनेस्क के कई मोर्चों पर रूस और यूक्रेन की सेनाओं में भीषण लड़ाई चल रही है।

शांति की चर्चा के बीच यूक्रेन के गांवों में घुसी रूसी सेना

एक हजार किमी सीमा पर दोनों देशों के बीच भीषण लड़ाई

रूस को यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी में यूरोपीय दखल मंजूर नहीं

युद्धविराम की चर्चाओं के बीच रूस की सेना यूक्रेन के एक नए हिस्से में घुस गई है। रूसी सेना ने डोनेस्क प्रांत के निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र के कई गांवों पर कब्जा कर लिया है। जिस इलाके पर कब्जा हुआ है वह यूक्रेन का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। यूक्रेन का यह आठवां भाग है जहां पर रूसी सेना लड़ते हुए आगे आई है।

रूस और यूक्रेन की सेनाओं में भीषण लड़ाई चल रही है

पता चला है कि डोनेस्क के कई मोर्चों पर रूस और यूक्रेन की सेनाओं में भीषण लड़ाई चल रही है। रूस ने युद्धविराम के लिए यूक्रेन के समक्ष पूरा डोनेस्क प्रांत छोड़ने की शर्त रखी है जिसके लिए यूक्रेन तैयार नहीं है।