श्रीनगर 03 अगस्त।जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में मुठभेड़ में एक मेजर और एक सैनिक शहीद हो गए तथा दो सैनिक घायल हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जायपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का सुराग मिलने के बाद सेना ने रात में तलाशी और घेराबंदी शुरू की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान आतंकवादियों ने सेना पर गोलियां चलाईं, जिसमें चार सैनिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाने पर मेजर कमलेश पांडेय तथा एक सैनिक ने दम तोड़ दिया। जायपोरा में तलाशी कार्रवाई अब भी जारी है।
एक अन्य मुठभेड़ में आज तड़के कुलगाम जिले में दो आतंकवादी ढेर हो गए। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि गोपालपोरा में आतंकवादियों का सुराग मिलने पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की।दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने बताया कि मारा गया एक आतंकवादी पुम्बई कुलगाम में एक कैश वैन पर हुए हमले में शामिल था।