विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 शुरू होने के साथ ही चर्चा में बना हुआ है। लड़ाई-झगड़ों के बीच बिग बॉस के घर में फुल ड्रामा देखने को मिल रहा है। कोई पर्सनल स्टोरीज शेयर कर रहा है तो कोई अपनी हरकतों के चलते ट्रोल हो रहा है। खैर, इन सबके बीच वो पल आ गया है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
बिग बॉस में सबसे ज्यादा टास्क को पसंद किया जाता है। आने वाले एपिसोड में 19वें सीजन का पहला कैप्टेंसी टास्क दिखाया जाएगा, जिसका प्रोमो ही इतना दमदार है कि लोग इसे देखने के लिए बेताब हैं। मगर एपिसोड आने से पहले ही पता चल गया है कि बिग बॉस का पहला कैप्टन कौन बनने वाला है।
कैप्टेंसी के लिए घर में छिड़ी जंग
बिग बॉस के घर में पहली कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए गेम खेला जाएगा जिसके फैसले की जिम्मेदारी बसीर अली को सौंपी जाएगी। लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आया है जिसमें बसीर हंसते हुए दिख रहे हैं और वह एक रूम को एलिमिनेट करते हैं। इसके बाद उनकी और गौरव खन्नाके बीच बहस हो जाती है। आखिर में अमाल मलिक कहते हैं कि जो कैप्टन बनेगा, वो उनके रास्ते में मुश्किलें पैदा करेंगे।
इस कंटेस्टेंट के हाथ आई कैप्टेंसी की दावेदारी
बिग बॉस के घर में पहला कैप्टन कौन बनेगा, इसका नाम सामने आ गया है। बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले द खबरी पेज के मुताबिक, सलमान खान के शो में जिस कंटेस्टेंट को पहला कैप्टन बनाया गया है, वो कोई और नहीं बल्कि कुनिका सदानंद हैं। कुनिका पहले दिन से ही शो में अपनी मजबूत पर्सनैलिटी के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। वह खुलकर अपनी राय रखती हैं और ऐसे में उनका कैप्टन बनना बिग बॉस के घर में बड़ा चेंज लेकर आ सकती है। खैर, यह ऑफिशियल नहीं है। आने वाले एपिसोड में ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।