भाटापारा अब नकली सामानों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां के बाजारों में डुप्लीकेट ब्रांडेड सामानों की बाढ़ सी आ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर की कई दुकानों में प्रतिदिन उपयोग किए जाने वाले नकली सामान बेचे जा रहे हैं। बाजार में सजने संवरने के अलावा अन्य नकली सामान भी बेचे जा रहे हैं।
इस संबंध में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली कोर्ट के कुछ वकीलों के साथ कानून के जानकार शर में आए थे, जिन्होंने भाटापारा शहर थाना से पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में शहर की कुछ दुकानों में पहुंचकर जांच की। इस दौरान संदिग्ध दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया।
स्थानीय व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप मच गया है। नकली सामानों की बिक्री पर सख्ती से कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India