Friday , August 29 2025
Home / देश-विदेश / ‘मैं राष्ट्रपति बनने को तैयार अगर, अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने ट्रंप को लेकर क्या कहा…

‘मैं राष्ट्रपति बनने को तैयार अगर, अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने ट्रंप को लेकर क्या कहा…

उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अगर कोई भयानक हादसा हो जाए तो वे अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 79 वर्षीय ट्रंप की सेहत पर जोर देते हुए कहा कि वे पूरी ताकत से अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। ट्रंप के हाथ पर निशान दिखने के बाद वेंस का यह बयान आया है।

जेडी वेंस का बयान तब आया है जब ट्रंप के हाथ पर एक बड़ा निशान देखा गया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच उनके उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई भयानक हादसा हो जाए, तो वह अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, वेंस ने यह भी जोर देकर कहा कि 79 साल के ट्रंप की सेहत काफी अच्छी है और वह अपने चार साल के कार्यकाल को पूरी ताकत से पूरा करेंगे।

जेडी वेंस का बयान तब आया है जब ट्रंप के हाथ पर एक बड़ा निशान देखा गया, जिसने उनकी सेहत को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

वेंस ने यूएसए टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अपनी तैयारियों और ट्रंप की सेहत पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जनवरी में पहली बार व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में कदम रखने पर वह इसके “शानदार इतिहास” और “भव्यता” से अभिभूत हो गए थे।