Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / नीरव मोदी की गिरफ्तारी का वारंट जारी

नीरव मोदी की गिरफ्तारी का वारंट जारी

लंदन 19 मार्च।लंदन की एक अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।

नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है।प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था।

अधिकारियों ने बताया कि वेस्टमिंस्टर अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को वारंट जारी किए जाने की सूचना दे दी है। जल्द ही स्थानीय पुलिस उसे हिरासत में ले सकती है।