Saturday , October 11 2025

US की एअरलाइन स्काईवेस्ट की सभी उड़ानों पर लगी रोक

तकनीकी खराबी के कारण अमेरिकी एयरलाइन स्काईवेस्ट की सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं। अमेरिका की सबसे बड़ी क्षेत्रीय एयरलाइन ने शुक्रवार रात तकनीकी समस्या की सूचना दी। एहतियात के तौर पर उड़ानों को रोकने का निर्णय लिया गया। स्काईवेस्ट ने कहा कि समस्या ठीक हो गई है और सामान्य परिचालन फिर से शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है।

एहतियात के तौर पर इस एअरलाइन की सभी उड़ानों को फिलहाल रोक दिया गया है। अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन के अनुसार, स्काईवेस्ट के अनुरोध पर 0149 GMT पर उड़ान रोकने की सलाह जारी की गई और 0210 GMT पर रद कर दी गई।