Monday , September 1 2025
Home / देश-विदेश / ट्रंप की नाराजगी नहीं हो रही कम! पहले 50% टैरिफ और अब दिल्ली का दौरा रद

ट्रंप की नाराजगी नहीं हो रही कम! पहले 50% टैरिफ और अब दिल्ली का दौरा रद

ट्रंप के टैरिफ के बाद भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्ते बिगड़ रहे हैं। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने भारत दौरा रद्द कर दिया है वे क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने नहीं आएंगे। हालाँकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारत इस साल क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाले थे ट्रंप।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत आने के कार्यक्रम को रद कर दिया है।

दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल भारत में आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएंगे। बता दें कि अखबार ने सूत्रों के हवाले से कार्यक्रम के रद होने के संबंध में जानकारी दी है।